मार्केट मे जल्द ही आ रही है Honda की नई बाइक SP 160, बिलकुल नए लुक मे दमदार फीचर्स के साथ

By carorbikes.com

Published On:

Follow Us
Honda SP 160

Honda SP 160: हौंडा मोटर्स बहुत जल्द ही अपनी नई बाइक Honda SP 160 को भारतीय मार्किट मे लॉन्च करने की तैयारी मे है जानेंगे इसी नई बाइक की खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे मे डिटेल मे तो चलिए जानते है Honda SP 160 के बारे मे सब कुछ विस्तार से आप भी अंत तक आर्टिकल के साथ बने रहिये।

Honda SP 160 Engine Performance

हौंडा की इस नई बाइक मे आपको 162.71CC का दमदार BS6 फेस टू इंजन देखने को मिलता है जो एक पावरफुल इंजन है इस इंजन की आगा पावर के बारे मे अगर बात करे तो इस इंजन मे आपको 13.27BHP की पावर के साथ 14.58NM का अधिकतम torque generate करती है बाइक की स्पीड को बढ़ाने के लिए इसमें आपको 5 गियरबॉक्स भी दिया गया है.

Honda SP 160 Features Detail

Honda SP 160 की अगर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी हेडलैंप, एलईडी डिटेल लैंप, साइड स्टैंड इंजन जैसे बहुत से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं इसके अलावा इस बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर एलॉय व्हील्स कट डिजाइन लाइट लैंप्स एलईडी टेल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.

Honda SP 160 Price 

अगर इस बाइक की प्राइस पॉइंट की बात करें तो इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख 18 हजार के आसपास है इसी रेंज में होंडा कंपनी इस बाइक को लांच कर सकती है इसके अलावा इसकी टॉप वैरियंट की कीमत 1.50 लाख के आस पास है.

You Might Also Like

Leave a Comment