मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम मची हुई है छोटी कंपनियों से लेकर बड़ी कंपनी एक से एक इलेक्ट्रिक कर लॉन्च करने में लगी हुई है ऐसे में लग्जरी कर निर्माता कंपनी Audi ने भी अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कर भारत में लॉन्च कर दिया है प्रीमियम लुक से लैस ये कार आपको इसका दीवाना बना देगी।
नई Audi कार Audi RS e-tron GT है मार्केट में लॉन्च होते ही इस कर ने ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है इस कार का लुक तो प्रीमियम है ही वही इसके फीचर्स भी एडवांस लेवल पर हैं जानेंगे इसी कार के स्पेसिफिकेशंस फीचर्स के बारे में डिटेल में।
Audi RS e-tron GT के धमाकेदार फीचर्स
Audi RS e-tron GT मे आपको दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे मैं आपको इस कार के इंटीरियर मे एमएमआई इंटरफेस के साथ 10 इंच का एनफोर्समेंट सिस्टम देखने को मिलता है 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट ऑटोमेटिक ac , 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम पैनोरमिक सनरूफ और एंबियंट लाइट जैसे और भी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं
Audi RS e-tron GT की मोटर और बैटरी
Audi RS e-tron GT मे आपको 93 kwh की लिथियम आयन बैट्री देखने को मिलती है जो इस कार को सिंगल चार्ज में 560 किलोमीटर का रेंज देती है इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 22 kwh का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है जो इस गाड़ी को 5 घंटे के अंदर फुल चार्ज कर देता है इसके अलावा आपको 270 kW DC मे ये कार 22.5 मिनट मे 270 kW DC की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, के वहीं इसमें आपको 475 kwh का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलता है जो 636.98bhp की पावर पर 560 किलोमीटर तक की रेंज देता है इसमें आपको 8 साल बैटरी की वारंटी देखने को मिलती है
Audi RS e-tron GT कीमत
इस लग्जरी कार की On-Road कीमत Rs.1.95 करोड़ है ये कार सिर्फ लक्ज़री लोगो के लिए है