Honda Hornet 2.0: Honda की बाइक्स को दुनिया भर मे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वही इनकी बाइक्स के फीचर्स और लुक का चर्चा पूरी दुनिया मे है इसकी कड़ी मे Honda ने अपनी नई बाइक Honda Hornet 2.0 को भारतीय मार्केट मे लॉन्च कर दिया है इसकी कंटास लुक पर ग्राहक अपना दिल हार बैठे है
बात करेंगे हौंडा की इसी नई बाइक की Honda Hornet 2.0 के खास स्पेसिफिकेशन फीचर्स के बारे मे डिटेल मे तो चलिए जानते है बाइक की शानदार लुक और रापचिक फीचर के बारे मे विस्तार से
Honda Hornet 2.0 के दमदार फीचर्स
होंडा के इस बाइक की अगर फीचर की बात करें इसमें आपको फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, फुल गेज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक और गैर इंडिकेटर इसके अलावा स्लिपर क्लच और एबीएस जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं
Honda Hornet 2.0 Engine Performance
Honda Hornet 2.0 कि अगर इंजन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको 184CC का ऑल न्यू एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है इससे पहले CB200X मैं भी इसी सीसी के इंजन का इस्तेमाल हुआ था यह इंजन पहले की तुलना में बड़ा है इसमें आपको 8500rpm पर 17.2PS और 6000rpm पर 15.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा इसमें आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलता है जो मोटर से कनेक्ट है
Honda Hornet 2.0 Breaking System
Honda Hornet 2.0 मैं आपको आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है इसके अलावा इसमें आपको मोनोशॉक का भी ऑप्शन देखने को मिलता है इसके अलावा इसमें आपको 17 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं
Honda Hornet 2.0 Milage Performance
अगर इसके माइलेज की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह बाइक क्लेम करती है 57.35 किलोमीटर पर लीटर लेकिन वैसे अगर डेली लाइफ में देखा जाए तो यह आपको 55 के आसपास माइलेज देती है
Honda Hornet 2.0 Rival
Honda Hornet 2.0 का सीधा मुकाबला हीरो एक्सपल्स 200 टी 4 वी , बजाज पल्सर एनएस 160 , टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4 वी , सुजुकी गिक्सर से है अब देखना है कि यह बाइक इनकी कंपटीशन में कितना कड़ी उतरती है
Honda Hornet Price
इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 139000 से 140000 रुपए के बीच में है इसमें टॉप वैरियंट की कीमत 140000 तक जाती है इसमें आपको दो मॉडल देखने को मिल जाते हैं