Mahindra Bolero Neo Plus: कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई भी खबर सामने नही आई है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसको सितम्बर तक लॉन्च करने की बात कही जा रही है वही अभी तक ये भी कन्फर्म नहीं हो पाया है की इसकी कीमत कितनी हो सकती है लेकिन वही कुछ ऑटोमोबाइल websites का कहना है की इसकी प्राइस 10 लाख के बीच मे रेह सकती है कंपनी की तरफ से Mahindra Bolero Neo Plus के वैरिएंट लॉन्च किये जायेंगे जिनका टेस्टिंग फैज लगभग पूरा हो चूका है
तो चलिए जानते है Mahindra Bolero Neo Plus के खास स्पेसिफिकेशन फीचर्स के बारे मे डिटेल मे बात करेंगे इसकी माइलेज और इंजन की पावर को लेकर विष्तार से
Mahindra Bolero Neo Plus Some Features
Mahindra Bolero Neo Plus मे आपको पिछली Mahindra Bolero Neo के मुकाबले ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे इसकी लम्बाई भी पिछली Mahindra Bolero Neo से ज्यादा होने वाली है एक अनुमान के मुताबिक ये 4,400 मीटर लंबी हो सकती है वही ग्राहकों को इसमें 7 सीटर और 9 सीटर दोनों का विकल्प देखने को मिलेगा।
Mahindra Bolero Neo Plus Engine
Mahindra Bolero Neo Plus की अगर इंजन की बात करे तो इसमें आपको 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन देखने को मिलेगा वही इसकी पवार को बढ़ाने के लिए इसमें री-ट्यून किया जायेगा जिससे इसको 120BHP की पावर मिलेगी इसके अलावा इसमें आपको Mahindra Bolero Neo Plus की स्पीड को बढ़ाने के लिए सिक्स स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है
Mahindra Bolero Neo Plus Additional Features
साइड में आपको इसमें बड़े-बड़े आर्चीज देखने को मिलते हैं इसके अलावा इसमें आपको 6 बॉक्स का स्पीकर सेटअप देखने को मिलता है वहीं इसमें आपको 9 सीटर और 7 सीटर का भी ऑप्शन मिलता है इसके अलावा इसमें आपको फोग लाइट रेन वाइपर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल स्क्रीन पावर्ड विंडोज़, रियर वाइपर, रियर डिफॉगर आदि फीचर देखने को मिलते हैं
Mahindra Bolero Neo Plus Rival
महिंद्र बोलोरो न्यू प्लस का सीधा मुकाबला नियो प्लस मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति XL6 और किआ कारेन्स जैसी कारों से होगा।
Also Read कम कीमत में लॉन्च होगी महिंद्रा की Mahindra Bolero Neo Plus 9-सीटर वाली दमदार SUV