Tata Electric Car Price Under 5 Lakh

By carorbikes.com

Published On:

Follow Us
Tata Electric Car Price Under 5 Lakh

Tata Electric Car Price Under 5 Lakh: टाटा की CARS भारत की शान मानी जाती है टाटा जब भी कोई Car या SUV को लांच करता है तो उसकी प्री बुकिंग पहले से ही चालू हो जाती है और यह लोगों को टाटा की गाड़ियां इतनी पसंद है इसकी प्री बुकिंग चलते वक्त ही इसकी प्री बुकिंग फूल भी हो जाती है टाटा की गाड़ियां बहुत ही खास है इसमें ऐसे ऐसे फीचर्स हैं जो आपको और किसी गाड़ियों में देखने को नहीं मिलेंगे.

आज की इस पोस्ट में आपको हम टाटा की 5 लाख के अंदर आने वाली इलेक्ट्रिक Car के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो अपने में ही बहुत ही खास फीचर से लैस है इतनी कम प्राइस में भी आपको इस गाड़ी में बहुत ही खास फीचर्स देखने को मिल जाते हैं बात करेंगे इसी गाड़ी के खास इस स्पेसिफिकेशंस फीचर्स के बारे में और क्या रहेगी इसकी माइलेज जानेंगे विस्तार से तो चलिए जानते हैं.

TATA Nano EV Details

आज हम आपको टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक Car के बारे में बताने जा रहे हैं जो 5 लाख के अंदर आपको बहुत कुछ देने वाली है यूं तो टाटा की और भी बहुत सी Cars है लेकिन वह बहुत ही प्रीमियम है लेकिन इसमें भी आपको कुछ फीचर्स प्रीमियम देखने को मिलेंगे TATA Nano EV मैं आपको 300 किलोमीटर दमदार रेंज देखने को मिलता है यह गाड़ी सिंगल चार्ज में आपको 300 किलोमीटर का सफर करवाएगी इसके अलावा आपको 17kwh का बैट्री पैक भी देखने को मिलता है जो एक बार चार्ज होने पर आपको लॉन्ग रेंज देगा

इस गाड़ी की अगर टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह गाड़ी एक बार में 80 किलोमीटर पर आवर की स्पीड से दौड़ सकती है लेकिन इसके अंदर लगा पावरफुल मोटर सही है गाड़ी मैक्सिमम तक 100 किलोमीटर पर आवर की तक जा सकती है इस गाड़ी के बारे में खास बात यह है की मात्रा 10 सेकंड में 80 किलोमीटर पर आवर की स्पीड पर आ जाती है जो कि अपने में ही बहुत ही दिलचस्प बात है. यही फीचर इस गाड़ी को एक शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाता है.

TATA Nano EV Specification

टाटा नैनो में आपको एक बहुत ही कंपैक्ट डिजाइन देखने को मिलता है जो अपने में ही दर्शकों का दिल लुभाने वाला है गाड़ी के अंदर आपको एयर कंडीशनर सेफ्टी सेंसर ऑटोमेटिक लॉक सिस्टम और सिक्स सेफ्टी एयर बलूंस देखने को मिल जाते हैं जो यात्रा करते समय या किसी दुर्घटना के समय आपको सुरक्षित रखेंगे. इस गाड़ी में इसकी सबसे खास बात है इसकी रेंज जो की 300 किलोमीटर है यानी कि एक सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 300 किलोमीटर का सफर बिना रुके कर सकती है अगर आप आप इस गाड़ी के फुल स्पेसिफिकेशंस को देखना चाहते हैं तो नीचे हमने एक टेबल दिया है आप वहां से इस गाड़ी के सारे फीचर्स को देख सकते हैं

TATA Nano EV Full Specification and Feature

SpecificationDetails
Car Variant2024 Tata Nano EV (Electra)
Availability Status in IndiaUpcoming
Car TypeHatchback
Fuel TypeElectric
Latest Price in IndiaExpected: Around Rs 5 lakh (ex-showroom)
Colour OptionsPearl White
Top Speed110 kmph
ENGINE & TRANSMISSION
Gearbox TypeSingle Speed
Maximum Power23 HP
Maximum Torque85 Nm
Engine Details72V 3-phase AC Induction Motor
DrivetrainFWD
Emission NormsZero Tailpipe Emission, Green Vehicle
Electric Range160 km
PERFORMANCE & MILEAGE
0-60 kmph10 seconds
DIMENSIONS & WEIGHT
Overall Length2497 mm
Overall Width1526 mm
Overall Height1616 mm
Wheelbase1600 mm
Ground Clearance180 mm
Kerb Weight800 kg
CAPACITY
Seating Capacity4
Number of Seating Rows2 Rows
Number of Doors4 Doors
BRAKES & SUSPENSION
Front BrakesDisc
Rear BrakesDrum
SuspensionIndependent Gas filled struts, Coil Springs
Parking BrakesIntelligent Remote Parking Assistance
WHEELS & TYRES
Alloy WheelsNot specified
Wheels15-inch
COMFORT & CONVENIENCE
Wireless Smartphone ChargingNot specified
Steering Adjustment (Rake)Not specified
Steering Mounted ControlsSteering Wheel Audio Controls
Rear AC VentsNot specified
Remote Fuel FillerNot specified
Steering Adjustment (Reach)Not specified
Air ConditionerAutomatic Climate Control
Keyless EntryNot specified
Power SteeringNormal
Rear DefoggerNot specified
Engine Start/Stop ButtonNot specified
Rear Washer & WiperNot specified
Cruise ControlNot specified
Rain Sensing WipersNot specified
Power WindowsNot specified
Remote Boot ReleaseNot specified

TATA Nano EV का Price

इस गाड़ी की शुरुआती कीमत ₹5 लाख रुपए है इतनी कम कीमत होने के बावजूद भी यह गाड़ी अपने में बहुत से खास फीचर्स को देती है इतना ही नहीं इसकी खास रेंज की चलती और इसकी टॉप परफॉर्मेंस को देखते हुए यह गाड़ी बहुत ही पसंद की जा रही है.

Conclusion

आज मैंने आपको 5 लाख के अंदर आने वाली TATA Nano EV के बारे में डिटेल में जानकारी दी है उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप ज्यादा से ज्यादा इसको शेयर करें ताकि और भी लोगों को पता चल सके.

Leave a Comment