भारत सरकार के इन शर्तों पर जल्द आ रही है,Elon Musk की टेस्ला इलेक्ट्रिक कार, जैसा कि आप सभी को पता है सभी जगह इस बात की चर्चा बहुत जोर से है एलोन मस्क टेस्ला बहुत जल्द भारत में आ रही है फाइनली दोस्तों यह पक्का हो गया है कि टेस्ला भारत में बहुत जल्द आएगी लेकिन इसके साथ सरकार ने कुछ शर्त भी रखे हैं इसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे टेस्ला कंपनी के आने से बहुत से लोगों को रोजगार मिलेगा और क्योंकि कंपनी की गाड़ियां यही मैन्युफैक्चर होगी तो आपको बाकी जगह से सस्ती भी मिलेंगे
जानेंगे एलोन मस्क की टेस्ला के बारे में सरकार की क्या है शर्तें और फाइनली कब तक आ सकती है टेस्ला की इलेक्ट्रिक car सरकार ने इसके लिए क्या-क्या क्राइटेरिया रखे हैं
सरकार की तरफ से जो नई पॉलिसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लागू है वही पॉलिसी एलॉन मुस्क के टेस्ला इलेक्ट्रिक car पर भी लागू होगी आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे जब से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मैन्युफैक्चर करने पर सरकार ने जोड़ दिया है तभी सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इंपोर्ट ड्यूटी को कम करने की पॉलिसी लगाई है इसके अलावा सरकार की तरफ से भारत में गाड़ियों को cbu रूट के माध्यम से बचने को कहा है
क्या-क्या शर्त हैं टेस्ला मोटर को लेकर भारत सरकार के
भारत सरकार के शर्तों को अगर देखा जाए तो इसमें सबसे पहले है भारत में ही टेस्ला मोटर का प्लांट लगाना और इसके बाद जो भी गाड़ी यहां पर लॉन्च होगी उसकी प्राइस भी कम होगी अगर टेस्ला की कीमतों को देखा जाए तो भारतीय कीमतों में यह 50 लाख रुपए तक जा सकती है सरकार की नियम के अनुसार टेस्ला मोटर को मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में ही लगाना होगा।